हरमू में बाइक से धक्का लगने पर विवाद, दो पक्षों में मारपीट

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित हरमू बाजार में शनिवार रात स्कूटी से बाइक में धक्का लगने के विवाद (Bike Bump Controversy) के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी।

बाइक से धक्का लगने के बाद विवाद (Controversy) इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए और मारपीट हो गयी।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया।

जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार स्कूटी ने आशीष स्टूडियो के मालिक (Owner of Ashish Studio) की खड़ी बाइक में टक्कर मार दी।

मोहल्ले के लगभग 20 युवकों के समूह ने उन पर हमला किया

इससे वहां विवाद हो गया। वरिष्ठ नागरिक और हरमू बाजार समिति के अध्यक्ष और प्रिंस वस्त्रालय के मालिक बलराम ओझा (Balram Ojha) ने हस्तक्षेप किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना के कुछ मिनट बाद भट्टा मोहल्ले के लगभग 20 युवकों के एक समूह ने उन पर हमला किया। उन्हें सिर पर चोटें लगी। इस संबंध में अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई गई।

Share This Article