धनबाद पीके राय कॉलेज का विवाद हुआ समाप्त, डीन को शोकॉज

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: पीके राय कॉलेज (PK Rai College) में लंबे समय से चला आ रहा एक विवाद अब समाप्त हो गया है।

तिलक विवाद को समाप्त कराने में BBMKU के प्रभारी कुलपति मुकुल नारायण देव ने मध्यस्थता की है। शनिवार को धनबाद पहुंचे देव ने दोनों पक्षों को बुलाया था।

NSUI के नेता भी इसमें शामिल रहे। शिक्षक तथा छात्र के बीच जो भी आपसी मनमुटाव था, उसे दूर किया गया तथा शिक्षक ने पीड़ित छात्र राकेश बाउरी (Rakesh Bauri) के माथे पर तिलक लगाकर पूरे मामला को आपसी सहमति से खत्म किया।

प्रभारी वीसी ने कहा…

एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर आपसी गिले-शिकवे को मिटाया।

डीन सीमा सिन्हा को शोकॉज : प्रभारी वीसी ने कहा कि इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर डालने वाली डीन सीमा सिन्हा को शोकॉज जारी किया जाएगा। इतने संवेदनशील मुद्दे (Sensitive Issues) को वह बाहर कैसे लेकर गईं, इसकी जांच कराई जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article