दुमका: चापाकल पर पानी लेने के विवाद में धारदार हथियार से वार कर एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर ली है।
घटना रविवार को करीब साढ़े 11 बजे मसलिया थाना क्षेत्र के करमाटांड (कुंदलीडीह) गांव में घटी।
जानकारी के अनुसार रूसीलाल (56) घर के सामने लगे चापाकल से पानी ले रहा था। तभी गांव का आरोपित सनातन हांसदा आ धमका। दोनों में पानी लेने के विवाद होने लगा।
तभी आरोपित सनातन ने लकड़ी काटने वाले धारधार हथियार से रूसीलाल के गला पर दो बार वार कर दिया।
गले का अगला हिस्सा कटने से रूसीलाल हांसदा की मौके पर मौत हो गई।
इस मामले में मृतक के दामाद राजेश टुडू ने बताया कि घर के सामने चापाकल पर पानी लेने के विवाद में आरोपित ने धारदार हथियार से वार कर दिया।
थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पूर्व से करीब एक साल से दोनों का विवाद चल रहा था।
हत्या आरोपित मौके के तलाश में था। किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और उसने हत्या की घटना को अंजाम दे दिया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने आरोपित सनातन हांसदा को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका भेज दिया है।