Controversy over Wakf law flares up:पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कांग्रेस के संविधान सुरक्षा सम्मेलन के दौरान उस समय विवाद खड़ा हो गया जब कुछ युवक केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए वक्फ कानून का विरोध करने पहुंचे। उनके हाथों में विरोध संबंधी पोस्टर थे और वे राहुल गांधी से मिलकर अपनी बात रखना चाहते थे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नहीं दी राहुल गांधी तक पहुंचने की अनुमति
कार्यक्रम स्थल पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवकों को न केवल राहुल गांधी से मिलने से रोका, बल्कि उन्हें कार्यक्रम स्थल से बाहर जाने के लिए मजबूर किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवकों को धक्का देकर हटाने की भी कोशिश की गई और उनके हाथ में मौजूद पोस्टर फाड़ दिए गए।
सदाकत आश्रम के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आपसी झड़प
इस घटना के बाद कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम के बाहर कार्यकर्ताओं के बीच आपसी कहासुनी बढ़ गई। बात इतनी बढ़ी कि कुछ कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और मारपीट की नौबत आ गई। मौके पर मौजूद अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना को बताया सामाजिक सत्य का आईना
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जातिगत जनगणना का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इससे समाज की सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे यह स्पष्ट होगा कि किस जाति के पास कितना संसाधन है, कौन किस पद पर है और किसे अवसर से वंचित किया जा रहा है।
कांग्रेस में सामाजिक प्रतिनिधित्व को लेकर राहुल गांधी का नया दावा
राहुल गांधी ने बताया कि हाल ही में कांग्रेस पार्टी में जिलाध्यक्षों के चुनाव में बड़ा बदलाव किया गया है। पहले अधिकांश पदों पर ऊंची जातियों का दबदबा था, लेकिन अब उन पदों पर ईबीसी, ओबीसी और दलित समुदाय के नेताओं को प्रमुखता दी गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी अब बिहार में महिलाओं, युवाओं और वंचित वर्गों को अधिक अवसर देने की दिशा में आगे बढ़ रही है।