Birsa Agriculture University का दीक्षांत समारोह 2 फरवरी को

Digital News
1 Min Read
#image_title

रांची: कांके (Kanke) स्थित Birsa Agriculture विवि का दीक्षांत समारोह (Convocation) 2 फरवरी को होगा।

मुख्य अतिथि (Chief Guest) के तौर पर राज्यपाल (Governor) रमेश बैस (Ramesh Bais) के शामिल होंगे।

इसमें करीब 12 सौ डिग्रियां बांटी जाएगी। इसकी तैयारी की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक दीक्षांत समारोह में UG, PG, PhD डिग्री विद्यार्थियों को दी जाएगी। इसमें यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल (University Gold Medal) और चांसलर गोल्डी मेडल भी दिया जाएगा।

Birsa Agriculture University का दीक्षांत समारोह 2 फरवरी को

- Advertisement -
sikkim-ad

वर्तमान में विवि के अंतर्गत 10 कॉलेज संचालित हैं

बिरसा कृषि विवि स्थापना वर्ष 1981 में हुई है। इसके बाद से अब तक छह दीक्षांत समारोह हुए हैं।

इसमें विद्यार्थियों को डिग्री बांटी गई है। ये 7वां Convocation होगा। करीब तीन साल के अंतराल पर दीक्षांत समारोह आयोजित हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में विवि के अंतर्गत 10 कॉलेज संचालित हैं। इसमें उद्यान, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, डेयरी टेक्नो.लॉजी, फिशरीज और कृषि संकाय भी शामिल हैं।

Share This Article