बिहार में फिर मिले कोरोना 599 पॉजिटिव मरीज

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार धीमी होने के बावजूद  यहां हर रोज सैकड़ों की संख्या में संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी ताजा अपडेट के अनुसार  बिहार में कुल 599 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,47,244 हो गई है।

बिहार में फिलहाल 5,565 कोरोना संक्रमित मरीज एक्टिव हैं। राजधानी पटना में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पटना में एक बार फिर  सबसे अधिक 253 नए मामले सामने आये हैं।

बिहार के विभिन्न जिलों से 599 नए मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटे में कुल छह लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1347 पहुंच गया है।

बिहार के लिए राहत की बात है कि महज 24 घंटे के भीतर कुल 793 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 2,40,331 हो गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस मामले में बिहार ने एक नया रिकार्ड भी बनाया है। राज्य के अंदर लगभग 97.44 प्रतिशत से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जो कि देश में किसी भी अन्य राज्य से अधिक है।

Share This Article