नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से कहर ढ़ाने लगा है तेजी से इसके बढ़ते संक्रमण ने एक फिर खौफ पैदा कर दिया है। देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 22 हजार से अधिक नए कोरोना केस रिकॉर्ड किए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 12 लाख 85 हजार 561 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 22,854 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 126 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 9 लाख 38 हजार 146 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 1 लाख 89 हजार 226 एक्टिव केस हैं।
पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 58 हजार 189 हो गई है।
आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 7,78,416 कोरोना जांच की गई है।
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इस साल एक दिन में सबसे अधिक 13,659 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22,52,057 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 54 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 52,610 हो गई है।
राज्य में पिछले साल आठ अक्टूबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,395 मामले सामने आए थे।
उसके बाद से संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही थी।
बुधवार को 9,913 लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 20,99,207 हो गई है।
गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 675 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 2,75,197 पर पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 484 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या 2,67,250 हो गई है।
राज्य में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर अब 97.11 प्रतिशत हो गई है।
बता दें कि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से किसी की मौत नहीं हुई है। अब तक मृतकों की संख्या 4,418 है।
दिल्ली में बुधवार को लगभग दो महीने बाद कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 370 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण की दर बढ़कर 0.52 प्रतिशत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक तीन और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,931 हो गई है।
राष्ट्रीय राजधानी में 370 से अधिक मामले चार जनवरी को सामने आए थे। उस दिन 384 लोगों में वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।