रामगढ़: जिले में कोरोना के 57 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे में जितने लोगों के सैंपल लिए गए हैं, उनमें से 57 मरीजों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
सिविल सर्जन डॉ गीता सिन्हा मानकी ने बताया कि बुधवार की शाम रिपोर्ट आने के बाद सभी के इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
57 नए मरीजों में रामगढ़ प्रखंड में 40, पतरातू प्रखंड में 09 और मांडू प्रखंड में 8 लोग शामिल हैं।
कोरोना से ठीक हुए तीन मरीज
सिविल सर्जन डॉ गीता सिन्हा मानकी ने कहा कि कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बुधवार को तीन लोगों को घर भेजा गया है। इन मरीजों में मांडू प्रखंड से दो और रामगढ़ प्रखंड से एक व्यक्ति शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सभी व्यक्तियों को कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
ठीक होने के उपरांत सभी व्यक्ति अनिवार्य रूप से सात दिनों की होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे।