नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले चार हफ्ते में महाराष्ट्र सहित 10 राज्यों के साथ कोरोना वायरस का संक्रमण अन्य राज्यों में भी फैल रहा है।
दिल्ली में न केवल नए मामले बढ़े हैं, बल्कि मौत के मामले में भी यह दूसरे नंबर पर है।
शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में सितंबर में कोरोना की पहली लहर आई थी। फिर अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर आई है।
ऐसा दूसरे देशों में भी देखा गया है। कई देशों में तो तीसरी लहर भी देखी जा रही है।
इसलिए सरकार कंटेन्मेंट, कोरोना से बचाव के तरीकों का पालन व वैक्सीन को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है।
राज्यों को इन तीन योजना पर फोकस करने को कहा गया है।