मुम्बई : महाराष्ट्र और पंजाब के अलावा कई अन्य राज्यों में भी कोरोना मरीजों के पॉजिटिव पाए जाने की दर अचानक बढ़ गई है।
इसके कारण पिछले दो दिन से देशभर में प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना के नए मामले 18 हजार से अधिक दर्ज किए जा रहे हैं।
देशभर में रविवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटों में संक्रमण के 18,711 नए मामले सामने आए और 100 लोगों की मौत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आठ राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में संक्रमण के मामले पिछले एक हफ्ते के दौरान तेजी से बढ़े हैं।
ये वही राज्य हैं जहां शुरुआत दौर में कोरोना ने सर्वाधिक तेजी से अपने पांव पसारे थे। पैटर्न के इस दोहराव से दूसरी कोरोना लहर को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं।
देश में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,57,756 हो गया, जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 1,12,10,799 हो गई है।
देश के कुल 14 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है। 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में इलाजरत मरीज 4,060 बढ़े, इसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 94,115 पर पहुंच गई।
हालांकि इस अवधि में केरल में कोरोना के सक्रिय मामले 742 घटकर 43,114 रह गए। इस दौरान महाराष्ट्र कें 6,080 और केरी में 3,517 लोग कोरोना से ठीक हुए।
कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर गिरकर 96.95 प्रतिशत हो गई है। देश में संक्रमित हुए 1,08,68,520 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कोरोना मृत्यदुर 1.41 प्रतिशत बनी हुई है।
देश में रोजाना मिल रहे नए संक्रमितों के 84.71 फीसदी मामले केवल छह राज्यों में मिले हैं।
इन राज्यों में महाराष्ट्र और केरल के अलावा पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु शामिल हैं।
केरल में प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमितों की संख्या भले ही घटी है, लेकिन नए संक्रमितों के लिहाज से यह अब भी दूसरे स्थान पर बरकरार है। केरल में रविवार को 2791 नए संक्रमित मिले।