देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, पिछले 7 दिनों में हुई 6 मौतें

भारत में केस बढ़ने के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्य को एडवाइजरी (Advisory) भी जारी कर दी है। NITI Aayog ने दावा और ऑक्सीजन (Oxygen) उपलब्ध सुनिश्चित करने को कहा है

News Update
4 Min Read

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) ने जिस तरह से पूरी दुनिया में कोहराम (Chaos) मचा रखा था। जिसके बाद धीरे-धीरे इसमें कमी आई लेकिन फिलहाल में भारत में एक बार फिर से करोना कि मामले में उछाल देखा जा रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक 114 दिन में पहली बार देशभर में शनिवार को सबसे ज्यादा Corona Virus 500 के पास पहुंच गए है।

पिछले 11 दिनों में 7 दिन का औसत का डबल हो गया है फैला के तुलनात्मक रूप से देखे तो कुल संख्या अब भी कम है और संक्रमण (Infection) के चलते मौत की संख्या में बढ़ोतरी नहीं देखी गई है पिछले 7 दिन में 6 मौतें हुई है पिछले साल 18 नवंबर के बाद भारत में शनिवार को सबसे ज्यादा 524 मामले सामने आए थे।

बीते 7 दिनों में 2671 नए मामले दर्ज किए गए है। यह आंकड़ा उससे पहले 7 दिनों में आए 1802 Cases के करीब 50% ज्यादा है।

देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, पिछले 7 दिनों में हुई 6 मौतें Corona cases are increasing rapidly in the country, 6 deaths occurred in the last 7 days

- Advertisement -
sikkim-ad

देश जूझ रहा है इनफ्लुएंजा वायरस से

Corona के मामले ऐसे समय में बढ़ रहे है। जब देश में इनफ्लुएंजा से दो लोगों की मौत हो चुकी है। इसके भी लक्षण कोरोना की तरह ही होते है।

फरीदाबाद गाजियाबाद समेत पूरे NCR में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट जारी कर चुका है। रविवार को गुड़गांव में Corona के 3 नए मरीज मिले है।

देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, पिछले 7 दिनों में हुई 6 मौतें Corona cases are increasing rapidly in the country, 6 deaths occurred in the last 7 days

भारत में केस बढ़ने के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्य को एडवाइजरी (Advisory) भी जारी कर दी है। NITI Aayog ने दावा और ऑक्सीजन (Oxygen) उपलब्ध सुनिश्चित करने को कहा है।

लोगों को बचाव के लिए नाक, मुंह ,ढक कर बाहर निकलने को कहा गया है साथ ही भीड़भाड़ वाली जगह से बचने की सलाह दी गई है।

देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, पिछले 7 दिनों में हुई 6 मौतें Corona cases are increasing rapidly in the country, 6 deaths occurred in the last 7 days

अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में फैल रहा कोरोना

इधर 4 हफ्ते से देश में धीरे-धीरे COVID-19 मामले बढ़ने लगे हैं इससे पहले पिछले साल जून-जुलाई में संक्रमण में वृद्धि देखी गई थी। महाराष्ट्र (Maharashtra) और कई दक्षिण राज्यों में ज्यादा मामले में रहे है।

शनिवार को बीते सप्ताह में तीन राज्यों में ही 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं इसमें कर्नाटक (Karnataka) में 584 केरल में 520 और महाराष्ट्र में 512 है। यह वह इलाके हैं जहां सबसे अधिक भीड़ बड़ा का देखने को मिलता है।

देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, पिछले 7 दिनों में हुई 6 मौतें Corona cases are increasing rapidly in the country, 6 deaths occurred in the last 7 days

अपनाने होंगे पुराने नियम

इस दौरान कम से कम 100 में कैसे आने वाले राज्य में गुजरात (Gujarat) सबसे ऊपर हैं वहां के 48 से बढ़कर 190 पहुंच गया है।

महाराष्ट्र में 86% की बढ़ोतरी देखी गई और तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 224 केसर तेल आगरा में 197 के सामने आए हैं कहीं दूसरे राज्य में मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं लेकिन साप्ताहिक आंकड़े (Weekly Statistics) सबसे कम है दिल्ली में 97 नए केस का पता चला है।

जो पिछले हफ्ते 72 थे ऐसे में हमें ध्यान रखना होगा लोगों से थोड़ी दूरी बनानी होगी समय-समय पर अपने हाथ धोते रहने होंगे तब जाकर कोरोना से लड़ सकते हैं ।

Share This Article