कनाडा में कोरोना के मामले 450,000 के पार, अब तक 13,367 मौतें

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

ओटावा: कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच कनाडा में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 458,527 हो गई है जबकि 13,367 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कनाडा की पब्लिक हेल्थ एजेंसी ने शनिवार को कहा कि पिछले सात दिनों में देश का दैनिक औसत 6,543 तक पहुंच गया है।

देश की मुख्य लोक स्वास्थ्य अधिकारी थेरेसा टैम ने एक बयान में कहा, जानलेवा बीमारी अनगिनत कनाडाई लोगों को अनगिनत खतरे में डाल रही है, जो स्वास्थ्य सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण व्यवधान पैदा कर रहा है।

गंभीर बीमारी का सामना करने वाले लोगों की संख्या पूरे कनाडा में बढ़ रही है।

देश के प्रांतीय और क्षेत्रीय आंकड़ों से संकेत मिलता है कि हाल के सात दिनों के दौरान, अस्पतालों में रोजाना औसतन 2,900 संक्रमित लोगों का इलाज किया गया, जिनमें से 565 को इन्टेन्सिव केयर यूनिट में रखा गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

टैम ने कहा कि इसी अवधि के दौरान, कोरोना से प्रतिदिन औसतन 100 मौतें हुईं।

Share This Article