झारखंड में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 18 हुई एक्टिव मरीजों कि संख्या

Digital News
1 Min Read

रांची: झारखंड में कोरोना (Corona) के 18 एक्टिव (Active) मरीज है। जबकि राजधानी रांची (Ranchi) में सबसे अधिक 10 एक्टिव मरीज है।

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि 24 घंटों में कोरोना का एक मरीज हजारीबाग में स्वस्थ हुआ है। जबकि बोकारो जिले से कोरोना का एक नया मरीज मिला है।

राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब चार लाख 42 हजार 566 हो चुकी है।

कोरोना का रिकवरी रेट 98.79 प्रतिशत

इस बीच कोरोना का पता लगाने के लिए जांच जारी है। राज्य में कुल दो करोड़,0 29 लाख,0 12 हजार,0 542 सैंपल (Sample) की जांच की गयी है।

इनमें से 18 सक्रिय केस है। कोरोना से चार लाख 37 हजार 217 मरीज ठीक हुए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

हालांकि पांच हजार 331 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं दूसरी ओर कोरोना का रिकवरी रेट (Recovery Rate) 98.79 प्रतिशत और मृत्यु दर (Death Rate) 1.20 प्रतिशत है।

TAGGED:
Share This Article