नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 3,016 नए मरीज (New Patients) सामने आए हैं। इस दौरान छह संक्रमित लोगों (Infected People) की मौत हो गई।
इस अवधि में 1,396 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना वायरस (Corona Virus) से 4,41,68,321 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.78 प्रतिशत है।
वहीं दिल्ली (Delhi) में पिछले साल 31 अगस्त के बाद पहली बार संक्रमण (Infection) के नए मामले 300 तक पहुंचने के एक दिन बाद यह बैठक बुलाई गई है।
बैठक स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा बुलाई गई
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बीच COVID-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) आज एक बैठक करेगी। अधिकारियों (Officials) ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बैठक स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) द्वारा बुलाई गई है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) के चिकित्सा निदेशक और अन्य हितधारक शामिल होंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों (Active Patients) की संख्या बढ़कर 13,509 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 2.73 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में 15,784 खुराक दी गई
टीकाकरण (Vaccination) की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 15,784 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना (Corona) से बचाव के टीके की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी है
पिछले 24 घंटे में 1,10,522 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.14 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।