पाकिस्तान में बढ़ रहे कोरोना के मामले, अब तक 8,398 मौतें

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोरोनावायरस महामारी के 3,308 नए मामले सामने आए। फिर 58 लेगों की मौत हो गई। संक्रमितों की कुल संख्या 420,294 हो गई है और अब तक 8,398 लोगों की जान जा चुकी है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) के हवाले से डॉन न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जुलाई के बाद से सामने आए नए मामले सर्वाधिक है।

एनसीओसी ने बताया, राष्ट्रीय स्तर पर सकारात्मकता दर 9.71 फीसदी दर्ज की गई है। इस बीच देश में मामलों की संख्या में निरंतर वृद्धि देखने को मिली है।

इसके साथ ही यह भी बताया गया कि पिछले दो हफ्तों में प्रतिदिन 40,000 से अधिक टेस्ट कराए जा चुके हैं, इनमें से 40 फीसदी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के माध्यम से कराए गए हैं।

पिछले हफ्ते एनसीओसी ने बताया था कि देश के कुल मामलों में लाहौर, रावलपिंडी, इस्लामाबाद, पेशावर और कराची का योगदान 70 फीसदी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article