कोरोना संक्रमित हुईं ‘दंगल गर्ल’ फातिमा, कहा- स्वाद और सूंघने की ताकत गई, भयानक बदन दर्द

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: बॉलीवुड के कई कलाकार कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इसमें ताजा नाम आलिया भट्ट का है।

 दंगल फिल्म से सुर्खियो में आने वाली फातिमा सना शेख उनसे पहले से कोरोना से संक्रमित हैं और क्वारंटीन में हैं।

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कोरोना की वजह से होने वाली दिक्कतों के बारे में लिखा है।

दंगल गर्ल फातिमा ने बताया कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद उनकी सूंघने और स्वाद लेने की ताकत खत्म हो गई है और पूरे शरीर में दर्द है। फातिमा ने अपनी पोस्ट में लिखा  कोविड ने बुरा हाल कर दिया है।

 सूंघने और स्वाद की ताकत खो चुकी है। शरीर में दर्द है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कोविड के सभी प्रमुख लक्षण उभर आए हैं। फातिमा घर पर रहकर ही सारी एहतियात बरत रही हैं।

फातिमा सना शेख पिछले हफ्ते कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थीं। जिसके बाद उन्होने लिखा था मैं कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है और सभी प्रोटोकॉल और एहतियात बरतते हुए मैं होम क्वारंटीन में हूं।

आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया। फातिमा की आने वाली फिल्म ‘अजीब दास्तान्स जो करण जौहर प्रोडक्शन की है और नेटफ्लिक्स पर 16 अप्रैल को रिलीज होगी।

Share This Article