अहमदाबाद: कोरोना को लेकर सरकार के नियमों की ध्वज्ज्यिां उड़ाने में जनप्रतिनिधि अपना गौरव समझते हैं। अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है।
इसमें एक कार्यक्रम में हजारों की भीड. कोरोना के नियमों का उल्लंघन कर एकत्र हुई।
यह वीडियो सोनगढ़ के दोसवाड़ा गांव में भाजपा के पूर्व आदिवासी मंत्री कांति गामित की पोती की सगाई का कार्यक्रम बताया जा रहा है।
वीडियाेे वायरल होनेे पर राज्य के गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने जांच के आदेश दिए हैं।
केन्द्र व राज्य सरकारें कोरोना की रोकथाम के लिए लगातार लोगों से अपील कर रही हैंं कि कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करेें और शारीरकि दूरी के नियम का पालने करें।
सरकार नेे सख्ती बरततेे हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना भी लगाने केआदेश दिए हैं। लेकिन कोरोना दिशानिर्देशाेें का उल्लंघन करने वाले भाजपा नेताओं के कई मामले सामने आए हैं।
बताया गया है कि सोनगढ़ के दोसवाड़ा गांव में भाजपा के पूूूूर्व मंत्री कांति गामित की पोती की सगाई में छह हजार से अधिक लोग शामिल हुए।
भाजपा नेता ने अपनी पोती की शादी में इतना बड.ा सार्वजनिक समारोह आयोजित कर कोरोना की गाइडलाइन की ध्वज्जियां उड़ा दीं।
समारोह में लोग बिना मास्क पहने जमकर नाचते दिखे। स्थानीय पुलिस भी सब कुछ देखते हुए मूकदर्शक बन रही।
इस संबंध में तापी तालुका के पूर्व विधायक गामित ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि यह उनकी पोती की शादी नहीं है, बल्कि केवल सगाई कार्यक्रम है।
इससे पहले गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सभी भाजपा नेताओं को सभी कार्यक्रमों को रद्द करने का आदेश दिया था, लेकिन भाजपा नेता कांति गामित के ऊपर न तो पार्टी अध्यक्ष की अपील का कोई असर दिखा और न सरकार के दिशाेें निर्देशों का डर।
इस मामले में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है क्योंकि इतनी बड़ी सभा होने पर पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की।