फिर से सतर्क रहना बहुत जरूरी, भारत में 24 घंटे में आए कोरोना के 529 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है

News Aroma Media
2 Min Read

COVID-19 INDIA: भारत में बीते 24 घंटे में COVID-19 के 529 नए मामले (COVID-19 New Cases) सामने आए तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,093 दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में COVID-19 से कर्नाटक में दो और गुजरात में एक मरीज की मौत हुई है।

बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4.4 करोड़ हो गई

ठंड और कोरोना वायरस (Cold and Corona Virus) के नए उपस्वरूप के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। इससे पहले पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी।

वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्षों में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए तथा इससे 5.3 लाख से अधिक मौतें हुईं।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4.4 करोड़ हो गई है। स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक COVID-19 रोधी टीकाकरण अभियान (Anti-Vaccination Campaign) के तहत 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

Share This Article