नई दिल्ली: एक बार फिर राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले से बढ़ने लगे हैं। दिल्ली में कोरोना के 256 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। यह फरवरी महीने में एक दिन में सबसे अधिक ज्यादा मामले आने का रिकॉर्ड है।
दिल्ली में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़कर 638849 हो गया है।
इनमें से 626712 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 10906 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है।
दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.71 फीसदी हैं।
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1231 हो गई है।
इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 400 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में एक और होम आइसोलेशन में 574 मरीज हैं। वंदेभारत मिशन के तहत आए 65 लोग भी आइसोलेशन में हैं।
के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को कोरोना की जांच के लिए 62768 टेस्ट किए गए, जिसमें 0.41 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर बढ़ने से विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की है।
उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है।
दिल्ली में शुक्रवार को आरटीपीसीआर से 41775 और रैपिड एंटीजन से 20993 टेस्ट हुए।
दिल्ली में अभी तक 12255443 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या 550 हो गई है।