नई दिल्ली : Third Wave के बाद पांच महीने में पहली बार CORONA संक्रमण (Infection) में 10 गुना बढ़ोतरी हुई है।
149 दिन बाद देश में कोरोना के 1,890 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 9,433 तक पहुंच गई है।
महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तराखंड में कुल छह मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले बीते 23 मार्च को कोरोना के 1,133 नए मामले दर्ज किए गए थे और चार लोगों की मौत हुई थी।
CORONA Infection की दैनिक दर (Daily Rate) 1.56 फीसदी है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण (Weekly Transitions) दर बढ़कर 1.29 फीसदी तक पहुंच गई है।
नए मामलों की तुलना में अब स्वस्थ होने की दर भी कम होने लगी है। बीते दिन 1,890 नए मामलों की तुलना में 1,051 मरीजों को स्वस्थ (Healthy) घोषित किया गया।
14 राज्यों के 29 जिलों में कोरोना संक्रमण की दर 10 फीसदी के पार
देश के 14 राज्यों के 29 जिलों में CORONA Infection की दर 10 फीसदी के पार चली गई है। वहीं, 59 जिलों में कोरोना की Weekly Transitions दर पांच से 10 फीसदी के बीच है।
कई जिले ऐसे भी हैं जहां बीते सप्ताह 40 फीसदी से भी अधिक नमूने पॉजिटिव (Positive) मिले हैं।
यही वजह है कि एक दिन पहले नई दिल्ली स्थित भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने संक्रमण प्रसार रोकने के लिए भीड़ में मास्क (Mask) अनिवार्य करने की सलाह दी।
करीब 88 जिले कोरोना की चपेट में
राज्यों के साथ जिला वार संक्रमण स्थिति साझा करते हुए सरकार की रिपोर्ट (Report) में बताया गया कि करीब 88 जिले चपेट में है।
हालांकि, अभी भी 500 से ज्यादा जिलों में CORONA का संक्रमण पांच फीसदी से नीचे है, जो कि वैश्विक मानकों (Global Standards) के मुताबिक नियंत्रित स्थिति मानी जा सकती है।
हालांकि, कुछ राज्यों के जिलों में संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) का मानना है कि यहां सुपर स्प्रेडर (Super Spreader) को रोकना बहुत जरूरी है।
दिल्ली के लिए ठोस उपचार अपनाने की सलाह
18 से 24 मार्च के बीच Positive मिले नमूनों की जिलेवार रिपोर्ट के मुताबिक पुडुचेरी और मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित (Infected) मिले हैं।
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 11 में से तीन जिलों में संक्रमण 10 फीसदी से ज्यादा है, लेकिन चार जिलों में यह पांच से 10 फीसदी के बीच है।
दिल्ली के लिए Ministry of Health ने तत्काल ठोस उपाय करने की सलाह दी है।
नए म्यूटेशन के दम पर बढ़ रहा कोरोना
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन का कहना है कि वायरस (Virus) अपना स्वरूप बदल रहा है।
मौजूदा समय में, CORONA Infection के मामले बढ़ रहे हैं उसके पीछे वायरस का वह नया म्यूटेशन (Mutation) है, जिसकी पहचान अब तक 14 से भी अधिक देशों में हुई है।
भारतीय अस्पतालों (Indian Hospitals) में अभी इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन यह स्थिति कब तक बनी रहती है इसके बारे में कहा नहीं जा सकता।
यह वक्त संभलने का है, क्योंकि कोविड सतर्कता नियम (Covid Vigilance Rules) का पालन करने से ही संक्रमण की चेन को रोका जा सकता है।