जमशेदपुर : Corona के बढ़ते नए मामलों को देखते हुए वैसे तो पूरे झारखंड में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, लेकिन पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) में स्थिति कुछ अधिक गंभीर है।
मिले आंकड़ों की दृष्टि से कहें तो 15 मार्च से 16 अप्रैल तक जिले में 71 संक्रमित मिले थे। और हाल के 7 दिनों में 50 नए मरीज मिले हैं।
एक माह में कोरोना से दो बुजुर्गों की मौत भी हो चुकी है। स्थिति के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने एडवाइजरी जारी की है।
लोगों से COVID अनुरूप व्यवहार अपनाने का अनुरोध किया है। सेनिटाइजर और मास्क का उपयोग करने की अपील की है।
सीएस ने दिया जांच बढ़ाने का निर्देश
सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी ने शहर के सभी प्रमुख अस्पतालों को पत्र लिखकर जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
इसमें TMH से लेकर MGM, सदर अस्पताल, टाटा मोटर्स, टिनप्लेट, मर्सी, गंगा मेमोरियल, एपेक्स सहित अन्य अस्पताल शामिल हैं।
पत्र में कहा गया कि मरीजों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है।
5 अप्रैल से बंद है वैक्सीनेशन
जिले में Corona के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन वैक्सीन अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। 5 अप्रैल से जिले में कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) का काम ठप पड़ा है।
सिविल सर्जन के स्तर से स्वास्थ्य मुख्यालय को पत्र लिखकर वैक्सीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।
वर्तमान में सिर्फ प्राइवेट अस्पताल और सेंटर में ही Vaccination काम हो रहा है। इसके लिए 386 रुपये देने पड़ते हैं।