बोकारो: झारखंड में कोरोना के मामले एक फिर से बढ़ने लगे हैं। बोकारो जिले से चैंकानेवाली खबर आई है, जहां 25 अक्तूबर से 30 अक्तूबर के बीच महज छह दिनों में आठ कोरोना संक्रमित मिले हैं।
वहीं, इन कोरोना मरीजों में ज्यादातर युवा हैं। आठ संक्रमितों में एक 10 साल का, एक 18 साल का, दो 21 साल और 26 साल के युवक शामिल हैं। इस तरह युवाओं में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
बच्चे होने लगे संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग की नहीं है मुकम्मल तैयारी
बता दें कि जिस अनुपात में युवक और बच्चे संक्रमित हो रहे हैं, उस हिसाब से स्वास्थ्य विभाग की तैयारी नहीं दिख रही है। सदर अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड को दुरुस्त नहीं किया गया है। सिर्फ बेड लगाए दिए गए हैं।
पाइपलाइन से ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था अधूरी है। बताया जाता है कि ऑक्सीजन प्लांट को करीब एक माह पहले शुरू किया गया था।
इसके बाद चला ही नहीं। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार का कहना है कि ऑक्सीजन प्लांट को रेगुलर चलाने के लिए सरकार से आदेश नहीं आया है। बहुत खर्च है।
फेस्टिव सीजन में बढ़ता है संक्रमण
अक्सर देखा गया है कि त्योहारी सीजन के दौरान कोरोना का संक्रमण बढ़ता है। 25 अक्तूबर को दो संक्रमित मरीज, 27 अक्तूबर को तीन, 28 अक्तूबर को दो और 30 अक्तूबर को एक मरीज मिला।
इनमें पांच 10 साल से 26 साल के हैं। शेष 33 से 57 साल के मरीज हैं। सीएस ने कहा कि सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को बोलकर बच्चों के वार्ड को दुरुस्त कराया जाएगा, जिसमें एक साल से लेकर 14 साल के बच्चों को रखा जाएगा।