रांची: देश में लगातार बढ़ते CORONA को लेकर केंद्रीय स्वास्थ मंत्री (Union Health Minister) मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को देश के 25 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) कर राज्यों की तैयारियों की समीक्षा की।
इस दौरान राज्य के Health Minister बन्ना गुप्ता ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर राज्य में कोरोना के वर्तमान हालात पर चर्चा की।
राज्य में CORONA के 60 सक्रिय मरीज है।
बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह मौजूद थे।
10 और 11 अप्रैल को राज्यभर में मॉक ड्रिल किया जाएगा
मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि 10 और 11 अप्रैल को राज्यभर में मॉक ड्रिल (Mock Drill) किया जाएगा।
इसके पहले नौ अप्रैल को राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों और सिविल सर्जन के साथ Video Conferencing के जरिए कोरोना की तैयारियों को लेकर समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वैक्सीन की कमी है। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से राज्य के लिए वैक्सीन (Vaccine) की मांग की गई है। राज्य के चार RT-PCR Lab ICMR से मान्यता के इंतजार में हैं।
ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से लैब को जल्द मान्यता देने का आग्रह किया गया है, ताकि राज्य में जांच की रफ्तार को और व्यापक रूप से बढ़ाया जा सके।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से ब्लड सेपरेशन मशीन की मांग
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि राज्य हित के विषय में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से कई बिंदुओं पर चर्चा की गई है।
उन्होंने कहा कि कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े हैं। ऐसे में झारखंड भी अलर्ट (Alert) पर है।
CORONA को लेकर जल्द ही नया SOP बनाया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी चर्चा की जायेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को बेहतर बनाने का प्रयास है।
जेनरिक दवाओं के लिए बहुत जल्द ड्रग डायरेक्टर के साथ बैठक करेंगे, ताकि लोगों को सस्ती कीमत पर दवाएं मिल सके।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से ब्लड सेपरेशन मशीन (Blood Separation Machine) की मांग की गयी है।
राज्य के 93 विभिन्न सरकारी तथा निजी स्वास्थ्य संस्थानों में कुल 122 PSA Plant लगाये गए हैं। पीएम केयर के अंतर्गत 38 PSA Plant स्थापित किए गए हैं।
राज्य के स्टेट रिसोर्स से 39 PSA Plant, जबकि रेलवे से 4, कोल मिनिस्ट्री से 10 तथा निजी स्रोतों से 31 पीएसए प्लांट स्थापित किए गए हैं।