झारखंड में यहां कोरोना का आउटब्रेक, एक साथ मिले 19 नए मरीज, डेल्टा प्लस स्टेट MP से लौटे हैं दो मजदूर

News Aroma Media

रांची: झारखंड में कोरोना के घटते संक्रमण के बीच गढ़वा में अचानक एक साथ 19 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग सकते में है।

कोरोना का यह आउटब्रेक जिले के रमना प्रखंड स्थित हारादाग खुर्द गांव में हुआ है, जिसके बाद से स्थानीय लोगों की जहां चिंता बढ़ गई है।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग भी रेस हो गया है। डिस्ट्रिक्ट एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ संतोष कुमार के अनुसार, सभी संक्रमितों को गढ़वा जिला अस्पताल में आइसोलेट करते हुए भर्ती करा दिया गया।

क्या है मामला

स्टेट आईडीएसपी से मिली जानकारी के अनुसार, डेल्टा प्लस स्टेट मध्य प्रदेश से कोलियरी में काम करने वाले दो मजदूरों के सैंपल गढ़वा रोड स्टेशन पर लिये गए थे।

टूनैट जांच में दोनों पॉजिटिव पाए गए। हालांकि, दोनों ने सैंपल देने के दौरान अपना गलत फोन नंबर दे दिया था।

लेकिन डेल्टा प्लस प्रभावित स्टेट से लौटने के कारण उनकी कांटैक्ट ट्रेसिंग कर 25 लोगों की रैपिड एंटीजेन से जांच की गयी, जिसमें 19 लोग पॉजिटिव मिले हैं। सभी संक्रमितों का संबंध तीन अलग-अलग परिवारों से है।

स्टेट हेल्थ विभाग गंभीर, मांगी रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग ने गढ़वा में हुए कोरोना आउटब्रेक को गंभीरता से लिया है।

स्टेट आईडीएसपी ने जिला आईडीएसपी इंचार्ज डॉ संतोष कुमार से मामले की जानकारी ली।

साथ ही मामले की गंभीरता से जांच करते हुए प्रतिवेदन मांगा है। वहीं, पॉजिटिव पाए गए सभी संक्रमितों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए ले लिये गए हैं।

चूंकि संक्रमण का प्रसार डेल्टा प्लस वैरिएंट प्रभावित मध्य प्रदेश से आए संक्रमितों से हुआ है, इसलिए आरटीपीसीआर जांच में जिसका सीटी वैल्यू 25 से कम पाया जाएगा, उसकी जीनोम सिक्वेंसिंग करायी जाएगी ताकि विदेशी म्यूटेंट का पता लगाते हुए एहतियाती उपाय किए जा सकें।