पटना/गया: बिहार (Bihar) के बोधगया (Bodh Gaya) में कोरोना (Corona) संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
इस बीच बोधगया पहुंचे थाईलैंड (Thailand) के पांच नागरिक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
इन सभी नागरिकों की जांच (Test) की गयी थी, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आयी। रिपोर्ट के अनुसार इन सभी में कोरोना की पुष्टि हुई है।
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) और अलर्ट हो गया है। गया में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है।
25 संक्रमित मिले जिनमें 16 ठीक हुए
सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह (Dr. Ranjan Kumar Singh) के अनुसार जिले में सक्रिय मरीजों (Active Patients) की संख्या बढ़ी है लेकिन चार संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।
वर्तमान में गया में सक्रिय मरीजों (Patients) की संख्या केवल 9 है। उन्होंने बताया कि इस सीजन में यहां अब तक केवल 25 संक्रमित मिले हैं, जिनमें 16 ठीक भी हो चुके हैं।
विदेशी पर्यटकों को आइसोलेशन में रखा गया
जिला स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अनुसार कोरोना की नियमित जांच की जा रही है। इसमें विदेशी लोग भी शामिल हैं। गया में कोरोना संक्रमित पाए गए विदेशी पर्यटकों को आइसोलेशन (Isolation) में रखा गया है।
हालांकि, राहत की बात यह है कि उनमें कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। सभी संक्रमित विदेशी पर्यटकों की निगरानी की जा रही है और उनके संपर्क वाले लोगों की तलाश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि बीते हफ्ते बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) बोधगया में एक महीने के प्रवास पर हैं।
ऐसे में विभिन्न देशों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु बोधगया आ रहे हैं। हालांकि, बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं की RT-PCR जांच करायी जा रही है।