चीन में फिर बढ़ने लगे कोरोना के पॉजिटिव मरीज़

Central Desk
1 Min Read

बीजिंग: चीन में फिर कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच कोरोना के 89 नए मरीज सामने आए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को कहा है कि इन मरीजों में 65 स्थानीय हैं।

लेआओनिंग और हेनान प्रांत में इनमें से आधे से अधिक मरीज स्थानीय हैं। 46 मरीज बिना लक्षण वाले भी हैं।

इनमें से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। अब तक 4,636 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले 5 नवंबर को 36 नए और एक दिन पहले 28 मरीज मिले थे।

अक्टूबर मध्य से 19 प्रांतीय क्षेत्रों में 800 से अधिक स्थानीय नागरिक कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं।

इसके कारण पर्यटन और अन्य क्षेत्रों में सख्त प्रतिबंध लागू किए गए हैं। 7 नवंबर तक चीन में कोरोना संक्रमण के कुल 97,823 मरीज मिल चुके हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article