रांची: राज्य के 17 जिले Corona की चपेट में हैं। मात्र पांच दिनों में कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या दोगुनी हो गयी है।
शनिवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 151 पर पहुंच गई है। RIMS में एक कोरोना मरीज (बच्चा) भर्ती है।
जनसंपर्क अधिकारी (Public Relations Officer) डॉ राजीव रंजन ने बताया कि संक्रमित बच्चे को आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) में भर्ती किया गया है।
पीडियाट्रिक विभाग (Pediatric Department) के डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।
किस जिले में कितने मरीज
बोकारो में कोरोना के तीन, चतरा में एक, देवघर में 16, दुमका में दो, पूर्वी सिंहभूम में 24, गढ़वा में एक, गिरिडीह में तीन, गोड्डा में एक, गुमला में एक, हाजरीबाग में आठ, खूंटी में एक, कोडरमा में सात, लातेहार में सात, लोहरदगा में आठ, रामगढ़ में पांच, रांची में 59 और पश्चिमी सिंहभूम में चार सक्रिय मरीज हैं।