भारत में कोरोना की रिकवरी दर 97.31 प्रतिशत, 82 लाख को लगे टीके

Central Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: भारत में एक अक्‍तूबर, 2020 से कोविड-19 के नए मरीजों की प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्‍या में लगातार गिरावट का रुझान जारी है।

पिछले 24 घंटों में 92 मरीजों की मौत हुई है।

1 अक्‍तूबर, 2020 से देश में मामला मृत्‍यु दर में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है।

आज मामला मृत्‍यु दर 1.5 प्रतिशत (1.43 प्रतिशत) से कम है। भारत की मामला मृत्‍यु दर दुनिया में सबसे कम है।

अभी तक 1.06 करोड़ (1,06,11,731) मरीज ठीक हो चुके हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

पिछले 24 घंटों के दौरान 11,016 मरीज ठीक हुए हैं और उन्‍हें अस्‍पतालों से छुट्टी दी गई है। भारत की रिकवरी दर 97.31 प्रतिशत है जो दुनिया की सबसे अधिक रिकवरी दर है।

ठीक हुए मरीजों और सक्रिय मामलों के बीच अंतर बढ़कर आज 1,04,74,164 हो गया है। 14 फरवरी, 2021 को प्रात: आठ बजे तक देश के कुल 82 लाख से अधिक स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों (एचसीडब्‍ल्‍यू) और फ्रंट लाइन कर्मियों (एफएलडब्‍ल्‍यू) को कोविड-19 के टीके लगाए जा चुके हैं।

एक अस्‍थाई रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक 1,72,852 सत्रों के मार्फत 82,63,858 लाभार्थियों को टीके लगाए गए हैं।

इनमें 59,84,018 एचसीडब्‍ल्‍यू (पहली खुराक), 23,628 एचसीडब्‍ल्‍यू (दूसरी खुराक) और 22,56,212 एफएलडब्‍ल्‍यू (पहली खुराक) शामिल हैं।

कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी खुराक उन लाभार्थियों के लिए कल शुरू की गई है जिनके पहली खुराक लेने के बाद 28 दिन बीत चुके हैं।

Share This Article