LAC पर तैनात चीन के सैनिकों में भी तेजी से फैला कोरोना

News Desk
4 Min Read

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के सामने Arunachal Pradesh से Sikkim तक तैनात चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिकों में भी तेजी से कोरोना (Corona) संक्रमण फ़ैल रहा है।

बर्फीली पहाड़ियों पर तैनात चीनी सैनिकों में कोरोना का प्रसार रोकने के लिए ऐहतिहाती कदम उठाये जा रहे हैं। संक्रमित चीनी सैनिकों (Chinese Soldiers) को अस्पतालों में लाने के लिए पिछले एक सप्ताह में 156 हेलीकॉप्टर उड़ानें भरी गईं हैं।

LAC पर तैनात चीन के सैनिकों में भी तेजी से फैला कोरोना- Corona spread rapidly among Chinese soldiers deployed on LAC

चीनी सैनिक ऑक्सीजन की कमी से बेहोश

इस समय लद्दाख में तापमान माइनस 12 पहुंच गया है। उच्च ऊंचाइयों वाली पहाड़ियों पर तापमान गिरकर शून्य से 30 डिग्री नीचे चला गया है। इस दौरान तेज हवा और अत्यधिक ठंड की स्थिति और खराब होती जा रही है।

मौसम में तेजी से बदलाव आने की वजह से चीनी सैनिक ऑक्सीजन की कमी से बेहोश होने लगे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

Ladakh में शून्य से नीचे गिरते तापमान के चलते चीनी सेना (Chinese Army) ने अपने करीब 10 हजार सैनिकों को पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से हटा लिया है।

चीन ने पूर्वी लद्दाख में पड़ रही भीषण ठंड की वजह से भारतीय सीमा के पास 200 किलोमीटर के दायरे से अपने सैनिक हटाए हैं।

Eastern Ladakh में भारतीय सीमा के पास जिस इलाके में चीनी सैनिक पारंपरिक रूप से प्रशिक्षण लिया करते थे, अब वो जगह खाली दिख रही है।

लगातार बीमार होने पर बेहद ठंड और कठिन हालात की वजह से चीनी सैनिकों को लद्दाख की बर्फीली पहाड़ियां छोड़कर भागना पड़ा है।

इस बीच चीन में Corona संक्रमण से खराब हो रहे हालात का असर पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के सामने अरुणाचल प्रदेश से सिक्किम तक तैनात चीनी सैनिकों पर भी दिख रहा है।

दरअसल, ठंड की वजह से सीमा पर तैनाती में बदलाव किये जाने और हटाये गए 10 हजार सैनिकों की जगह नए तैनात किये गए चीनी जवानों के कारण कोरोना संक्रमण तेजी से फैला है।

LAC पर तैनात चीन के सैनिकों में भी तेजी से फैला कोरोना- Corona spread rapidly among Chinese soldiers deployed on LAC

PLA के सैनिकों में तेजी से फ़ैल रहा कोरोना संक्रमण

PLA के सैनिकों में तेजी से कोरोना संक्रमण फ़ैलने पर बर्फीली पहाड़ियों पर तैनात चीनी सैनिकों को हटाया जा रहा है। मामूली लक्षणों वाले सैनिकों में कोरोना का प्रसार रोकने के लिए ऐहतिहाती कदम उठाये जा रहे हैं।

गंभीर रूप से संक्रमित चीनी सैनिकों को तैनाती से हटाने के लिए हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है। Corona संक्रमितों को चीन के अस्पतालों में लाने के लिए पिछले 1 सप्ताह में 156 हेलीकॉप्टर उड़ानें भरी गईं हैं।

PLA की डेली कमेंट्री में सैनिकों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए विशेष उपाय करने का आह्वान किया है, क्योंकि देशभर में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है।

Chinese Army के एक बयान में कहा गया है कि हमें अधिकारियों और सैनिकों के स्वास्थ्य की रक्षा सबसे बड़ी सीमा तक करनी है।

युद्ध की तैयारी और प्रशिक्षण के लिए तैयार किये गए सैनिकों पर महामारी के प्रभाव को कम करना है, ताकि वे हर समय युद्ध के लिए तैयार रह सकें।

पूरी सेना को सैन्य प्रशिक्षण और लड़ाई की तैयारी पर केंद्रित विभिन्न कार्यों में अपनी जिम्मेदारी और तात्कालिकता की भावना को और बढ़ाना चाहिए।

नई स्थिति का सामना करते हुए महामारी नियंत्रण और युद्ध की तैयारी का समन्वय कैसे किया जाए, इस पर विचार किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण ने China की जहाज निर्माण योजनाओं को भी प्रभावित किया है।

Share This Article