डराने लगा कोरोना! : देश में मिले कोरोना के 10 हजार से अधिक पॉजिटिव केस, बढ़ने लगी टेंशन

जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) पर नजर रखने वाली संस्था INSACOG के मुताबिक, देश में रोजाना सामने आ रहे कोरोना मामलों में 38.2 प्रतिशत केस XBB.1.16 वैरिएंट के

News Desk
3 Min Read

नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना (Corona) के मामले ने लोगों की टेंशन (Tension) बढ़ा दी है। Positive केस तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 10,753 केस मिले हैं। इसी के साथ डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) 6.78 फीसदी रिकॉर्ड (Record) किया गया है।

यह शुक्रवार को 5.01 प्रतिशत था। वहीं सात दिनों की पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) की बात करें तो यह 4.49 प्रतिशत दर्ज हुई है।

कई राज्यों में मामले तेजी से बढ़े हैं, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

डराने लगा कोरोना! : देश में मिले कोरोना के 10 हजार से अधिक पॉजिटिव केस, बढ़ने लगी टेंशन- Corona started scaring! : More than 10 thousand positive cases of corona found in the country, tension started increasing

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 27.77 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया

शुक्रवार की बात करें तो देश में 29 लोगों ने Corona से दम तोड़ दिया। सबसे ज्यादा केरल (Kerala) में 9 लोगों की मौत हुई।

- Advertisement -
sikkim-ad

दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार को 1500 से अधिक कोरोना केस दर्ज किए गए। वहीं संक्रमण दर करीब 28 फीसदी रही। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 27.77 प्रतिशत Record किया गया।

डराने लगा कोरोना! : देश में मिले कोरोना के 10 हजार से अधिक पॉजिटिव केस, बढ़ने लगी टेंशन- Corona started scaring! : More than 10 thousand positive cases of corona found in the country, tension started increasing

मुंबई में कोरोना से अब तक 19,752 लोगों की मौत हुई

राजधानी दिल्ली (Delhi) के अलावा शुक्रवार को महाराष्ट्र में 1086 कोरोना मामले सामने आए। यहां पिछले 24 घंटे में 1 मरीज की मौत हुई। राज्य में एक्टिव केस 5700 दर्ज किए गए। महाराष्ट्र (Maharashtra) में सबसे ज्यादा 274 केस मुंबई (Mumbai) में मिले।

हालांकि, इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई। मुंबई में कोरोना से अब तक 19,752 लोगों की मौत हुई है।

डराने लगा कोरोना! : देश में मिले कोरोना के 10 हजार से अधिक पॉजिटिव केस, बढ़ने लगी टेंशन- Corona started scaring! : More than 10 thousand positive cases of corona found in the country, tension started increasing

Active केस 1,600 से अधिक हो गई

इससे पहले बुधवार को मुंबई (Mumbai) में 320 केस मिले थे। सिंतबर 2022 के बाद पहली बार शहर में एक दिन में इतने केस सामने आए थे।

वहीं, मुंबई में 24 घंटे में 274 मरीज (Patient) ठीक हुए। एक्टिव केस (Active Case) 1,600 से अधिक हो गई है।

डराने लगा कोरोना! : देश में मिले कोरोना के 10 हजार से अधिक पॉजिटिव केस, बढ़ने लगी टेंशन- Corona started scaring! : More than 10 thousand positive cases of corona found in the country, tension started increasing

Corona मामलों में 38.2 प्रतिशत केस XBB.1.16 वैरिएंट

भारत (India) में मिल रहे कोरोना मामलों में ज्यादातर केस नए वैरिएंट XBB.1.16 (New Variant XBB.1.16) के सामने आ रहे हैं।

जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) पर नजर रखने वाली संस्था INSACOG के मुताबिक, देश में रोजाना सामने आ रहे कोरोना मामलों में 38.2 प्रतिशत केस XBB.1.16 वैरिएंट के हैं।

Share This Article