निरसा पॉलिटेक्निक कॉलेज में कोरोना टीकाकरण की हुई शुरुआत

Central Desk
1 Min Read

धनबाद: निरसा प्रखंड अंतर्गत कोरोना अस्पताल के रूप में व्यवहार में लाए जा रहे निरसा के गोपालगंज स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में टीकाकरण का केंद्र बना कर बुधवार को कोरोना टीकाकरण की शुरुआत की गई।

मौके पर मुख्य रूप से पहुंची निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कोविड टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया।

मौके पर साथ ही निरसा बीडीओ विकास कुमार राय समेत निरसा सीओ एम.एन. मंसूरी के साथ निरसा स्वास्थ्य प्रभारी गौतम रंजन भी अपने तमाम स्वास्थ्य कर्मियों के साथ उपस्थित थे।

उद्घाटन के बाद निरसा स्वास्थ्य प्रभारी गौतम कुमार ने सबसे पहले कोरोना का टीका लगवाया और सभी को इसके लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण का यह दौर सरकार द्वारा दिशानिर्देश के अनुसार आगे भी जारी रहेगा। पहले चरण में लगभग 200 स्वास्थ्य कर्मियों को करोना की वैक्सीन दी जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article