रांची: ग्लोबल महामारी कोरोना के वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास 7 जनवरी को राज्य के 20 जिलों के स्वास्थ्य कर्मियों को कराया जाएगा।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, दुमका, देवघर, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, सरायकेला खरसावां, लातेहार, गुमला, रामगढ़ और लोहरदगा जिला शामिल हैं।
इसकी तैयारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां कर ली है।
खासकर टीकाकरण के पूर्वाभ्यास को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है ताकि समय पर कोविड-19 का वैक्सीन आ जाए तो राज्य के सभी जिलों में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने की तैयारी पूरी हो।
20 जिलों में ड्राई रन
2 जनवरी को राज्य के 6 जिलों में कोरोना टीकाकारण का पूर्वाभ्यास कराया गया था।
जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों को यह जानकारी दी गई थी कि कोरोना के वैक्सीन को किस प्रकार लोगों को लगाना है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब 20 जिलों में भी कोरोना के वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
रांची-पलामू में दोबारा ड्राई रन
रांची और पलामू में एक बार फिर ड्राई रन होगा, क्योंकि रांची और पलामू में 2 जनवरी को हुए ड्राई रन में कई कमियां रह गई थीं।
जिसे दूर करते हुए 7 जनवरी को फिर से ड्राई रन कराकर स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
वहीं पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा, पाकुड़ और चतरा में दोबारा पूर्वाभ्यास नहीं होगा।