पाकुड़: टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के मद्देनजर 30 अक्टूबर से चार दिवसीय जिले में मेगा वैक्सिनेशन अभियान शुरू किया गया है। जिसमें पहले दो दिनों, शनिवार व रविवार को जिले भर में कुल 24 हजार 228 लोगों को टीके लगाए गए हैं।
यह जानकारी डी सी वरूण रंजन ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत चार दिनों में कुल 55 हजार लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिले भर में कुल 136 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।
प्रत्येक केंद्र में तीन लोगों की टीम कार्यरत है। साथ ही बताया कि अब तक जिले में पांच लाख 94 हजार 327 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि जिले अनुमानित लक्ष्य छह लाख 65 हजार 743 के विरुद्ध अब तक पांच लाख 10 हजार 610 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
मेगा वैक्सिनेशन अभियान का दो दिन और बांकी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन दो दिनों में हम लक्ष्य प्राप्ति के करीब पहुंच जाएंगे।