नई दिल्ली: भारत में एक दिन में Corona Positive 5,880 नए मरीज मिले हैं। देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,62,496 हो गई है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 35,199 पर पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) की ओर से सोमवार को सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 4-4 और गुजरात, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत होने के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,979 हो गई।
साथ ही संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन: मिलान करते हुए केरल (Kerala) ने वैश्विक महामारी (Global Pandemic) से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में दो नाम और जोड़े हैं।
मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर
आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 35,199 लोगों का Corona वायरस संक्रमण (Virus Infection) का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.8 फीसदी है।
मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर (National Rate) 98.73 फीसदी है। देश में संक्रमण की दैनिक दर 6.91 फीसदी और साप्ताहिक दर 3.67 फीसदी है।
अभी तक कुल 4,41,96,318 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि COVID-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है।
पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार चले गए थे
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक COVID-19 रोधी टीकों की 220।66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।
गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। 4 मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।
पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार चले गए थे।