कोरोना वायरस ने बदला शॉपिंग का तरीका

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के फैलने और कोविड-19 की रोकथाम के लिए देशभर में हुए लॉकडाउन से लोगों की खरीदारी के तौर-तरीकों में बड़ा बदलाव आया है।

अब लगभग आधे कंज्यूमर सामान खरीदने के लिए घर से बाहर निकलकर दुकान, मॉल जाने के बजाय ऑनलाइन खरीदारी करने लगे हैं।

 ज्यादातर लोग आमतौर पर ग्रॉसरी और रोजमर्रा के सामान की खरीदारी कर रहे हैं।

इंडियन ई-कॉमर्स सेक्टर को कोविड-19 से बड़ा फायदा हुआ क्योंकि ई-कॉमर्स साइट और ऐप को जितने कस्टमर बनाने में 3-5 साल लगते, उतने एक साल में बन गए।

ये बातें लोकल सर्किल के सर्वे में सामने आई हैं। लोकल सर्किल के सर्वे के मुताबिक पिछले 12 महीनों में 49 फीसदी कंज्यूमर के लिए ई-कॉमर्स साइट और ऐप खरीदारी का पसंदीदा तरीका बन गए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उनके ऑनलाइन शॉपिंग की तरफ शिफ्ट होने की सबसे बड़ी वजह कोविड-19 का डर और खरीदारी में आसानी रही है।

सर्वे के मुताबिक, पिछले एक साल से ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों में 69 फीसदी लोग ग्रॉसरी और रोजमर्रा के सामान खरीद रहे हैं।

Share This Article