ठंड शुरू होते ही एक बार फिर डराने लगा कोरोना, रोजाना लगभग 100 नए केस…

आपको बता दें क‍ि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में रविवार को 166 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए, जिनमें कुल सक्रिय मामले 895 हैं. सबसे ज्यादा नए मामले केरल में सामने आए

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

Corona Virus in India: ठंड शुरू होते ही देश में Corona Virus एक बार फिर डरने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के Active Case की संख्‍या 1013 हो गई है। रोजाना 100 से ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्‍या 5,33,307 है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार

एक Study में सामने आया है क‍ि Corona Virus संक्रमित के फेफड़ों में करीब दो साल रह सकता है। यह दावा एक चिकित्सा अध्ययन में सामने आया है, जो Nature Immunology Journal ने प्रकाशित किया है। अध्ययन के अनुसार, COVID-19 का कारण बनने वाला Virus सार्स COV-2 कुछ व्यक्तियों के फेफड़ों में संक्रमण के बाद 18 से 24 महीने तक रह सकता है।

ठंड शुरू होते ही एक बार फिर डराने लगा कोरोना, रोजाना लगभग 100 नए केस… - As soon as the cold started, Corona started scaring once again, about 100 new cases every day…

आपको बता दें क‍ि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में रविवार को 166 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए, जिनमें कुल सक्रिय मामले 895 हैं. सबसे ज्यादा नए मामले केरल में सामने आए.

ANI के अनुसार, हालिया दैनिक औसत लगभग 100 मामले हैं, जो संभावित रूप से सर्दियों के मौसम से जुड़े हैं, जब इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियाँ बढ़ जाती हैं। इस वर्ष जुलाई में COVID-19 की शुरुआत के बाद से सबसे कम एक दिवसीय मामले की संख्या 24 थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

भारत में कुल मिलाकर COVID-19 की संख्या 4.44 करोड़ है, जिसमें मरने वालों की संख्या 5,33,306 है, जिसके परिणामस्वरूप मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। देश ने COVID-19 टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें दी हैं, जो टीकाकरण अभियान में पर्याप्त प्रगति का संकेत देता है।

Share This Article