जमशेदपुर: रेलवे स्टेशन पर एक युवक घूमते हुए पकड़ाया। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सिविल डिफेंस के जवानों ने उसकी कोरोना जांच कराई तो वह संक्रमित पाया गया।
आदित्यपुर का रहने वाला युवक राउरकेला जाने के लिए बिना टिकट टाटानगर स्टेशन पर इधर-उधर घूम रहा था।
सिविल डिफेंस जवानों द्वारा पूछने पर उसने अपने मामा को खोजने के लिए राउरकेला जाने की बात बताई। जब टिकट दिखाने को कहा गया तो वह बहाने बनाने लगा। जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर युवक को एंबुलेंस से एमजीएम हॉस्पिटल भेजा गया।
वहां उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग व सिविल डिफेंस की ओर से राेजाना टाटानगर आने वाली सभी ट्रेनों के करीब 1500 यात्रियों की कोरोना जांच सख्ती से की जा रही है।
शहर के सात चेकनाकों पर जारी रहेगी जांच
कोरोना के संभावित तीसरे लहर से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से की जा रही कवायद के तहत शहर से सातों इंट्री प्वाइंट पर जांच जारी रहेगी। इन स्थानों पर पालीवार तैनात दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की मियाद 31 अगस्त कर बढ़ा दी गई है।
इस संबंध में डीसी सूरज कुमार की ओर से गुरुवार को आदेश जारी किया गया। चेकनाका पर दो से तीन दंडाधिकारियों की तैनाती की गई।
इन स्थानों पर बनाया गया है चेकनाका
दोमुहानी पुल के समीप, पारडीह चौक के समीप, मानगो बस स्टैंड, टाटानगर रेलवे स्टेशन, टाटानगर रेलवे स्टेशन निकासी द्वार, बिष्टुपुर खरकई पुल, कदमा टोल ब्रिज।