धनबाद: ग्लोबल महामारी कोरोना की बगैर जांच किए फर्जी निगेटिव रिपोर्ट बनाने का मामला सामने आया है। मामले में बाघमारा सीओ राजेश कुमार की शिकायत पर बरोरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इनमें बाघमारा सुविधा केंद्र का बीएलई गौतम कुमार और सिंदरी पैथकाइंड ब्रांच के विकास आरोपी हैं।
इन पर बिना कोरोना जांच के निगेटिव रिपोर्ट बनाने का आरोप है।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायकर्ता ने इनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
190 लोगों की बनाई फर्जी रिपोर्ट
बाघमारा में बीएलई गौतम कुमार को बाघमारा प्रखंड के निचितपुर पंचायत में बिनोद बिहार महतो स्कूल में कोरोना टेस्ट शिविर की जिम्मेदारी दी गई थी।
सभी पंचायत में उस वक्त कोरोना टेस्ट शिविर का आयोजन किया जा रहा था।
गौतम को इसके लिए पासवर्ड आइडी दिया गया था।
इस आइडी पासवर्ड का गलत तरीके से इस्तेमाल कर सिंदरी के निजी जांच घर पैथकाइंड के विकास के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा कर 190 लोगों की बिना जांच किए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दे दी गई।
जिला स्वास्थ्य विभाग की जांच पड़ताल मे यह खुलासा हुआ।
400 रुपए लेकर निगेटिव रिपोर्ट बनाने की बात कबूली
जांच कमेटी ने इन दोनों के खिलाफ सारे सबूत पाए। दोनों के खिलाफ डीसी उमाशकर सिंह ने मामला दर्ज करने का निर्देश दिया।
पुलिस इन दोनों आरोपियों के साथ वैसे लोगों की भी तलाश कर रही है।
जिन्होंने गलत तरीके से निगेटिव कोरोना जाच रिपोर्ट बनवाई थी।
पूछताछ के क्रम में 400 रुपये लेकर कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट बनाने की बात बीएलई ने स्वीकार भी की है।