कोरोनावायरस : ब्रिटेन में 397 मौतें और 15,539 मामले दर्ज

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

लंदन: ब्रिटेन में 15,539 और लोगों का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है, जिसके बाद अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में मामलों की कुल संख्या 17,05,971 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में कोरोनावायरस के कारण 397 नई मौतें दर्ज हुईं, जिसके बाद कुल मृत्यु संख्या बढ़कर 61,014 हो गई है।

ब्रिटेन के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने शनिवार को चेतावनी दी थी कि भले ही वैक्सीन को लेकर उन्हें खासी उम्मीदें हैं लेकिन आने वाली सर्दियां स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विशेष रूप से कठिन होंगी।

इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड के अधिकारियों ने अपने सहयोगियों को लिखे एक पत्र में कहा, हालांकि, टीकों के बारे में आ रहीं खबरें आशाजनक हैं और हम 2021 को लेकर अधिक उम्मीदें कर सकते हैं लेकिन वैक्सीन आने के अगले 3 महीनों में हम स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आंकड़ों में बहुत कम अंतर ही देखेंगे।

विशेषज्ञों ने जनता से विशेष रूप से क्रिसमस तक संयम और आत्म-अनुशासन रखने का आग्रह किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बता दें कि इंग्लैंड वर्तमान में कोरोनावायरस प्रतिबंधों के एक नए 3-टियर सिस्टम के तहत है। इससे पहले बुधवार को ही यहां 1 महीने का लॉकडाउन खत्म हुआ है।

Share This Article