कोरोनारोधी टीकों से मौत होने का कोई सबूत सामने नहीं आया: अमेरिकी नियामक

News Aroma Media
1 Min Read

फीनिक्स: एरिजोना कॉरपोरेशन कमीशन के एक सदस्य जिम ओ’कोन्नोर ने कहा कि सरकार और कई समाचार संगठन कोरोना

रोधी टीकों से मौतों होनेके बारे में जानकारी दे रहे हैं, लेकिन किसी घटना का कोई सुबूत नहीं मिला है।

ओ’कोन्नोर ने कहा कि इडाहो के डॉक्टर रयान कोल ने कोरोना संक्रमण के बारे में झूठे और विवादित बयान दिए। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने कहा है कि कोविड-19 रोधी टीके सुरक्षित हैं।

दर्द और बुखार के हल्के असर के अलावा टीके का अभी तक जो सबसे गंभीर असर सामने आया है वह खून के थक्के जमना है।

ओ’कोन्नोर ने कहा कि वह इस बात से चिंतित हैं कि एरिजोना की कंपनियां टीका लगाने को अनिवार्य करेंगी और वह इसमें काम कर रहे कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने हालांकि कहा अगर लोग खुद टीका लगवाने की इच्छा जताते है तो यह बहुत अच्छा है।

जो नहीं लगवाना चाहते तो मैं नहीं चाहता कि वह नौकरी गंवा दें।

Share This Article