रांची : राजधानी रांची (Ranchi) में पानी चोरी के मामले में रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) में सख्ती का रुख अपना लिया है।
मंगलवार को निगम के जलापूर्ति शाखा धावा दल ने शहर में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों द्वारा पानी की चोरी के खिलाफ अभियान चलाया।
वार्ड संख्या 15 क्षेत्र के मेन रोड और स्टेशन रोड में चले अभियान में कई होटलोंएवं रेस्तरां (Hotels & Restaurants) में लगे जल संयोजन की जांच की गई चार होटल संचालकों को मीटर से संबंधित कागज दिखाने के लिए नोटिस (Notice) दिया।
जवाब के लिए 7 दिनों का वक्त दिया।
कांके रोड में भी दिया गया था 7 प्रतिष्ठानों को नोटिस
याद दिला दें कि इसके पहले भी कांके रोड (Kanke Road) में अभियान चलाकर ढाबा दल ने 7 प्रतिष्ठानों को वाटर कनेक्शन संबंधी कागजात प्रस्तुत करने को नोटिस दिया था।
निगम के अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन ने बताया कि पानी की चोरी एवं इसके व्यावसायिक प्रयोग को लेकर अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा।
शहर के विभिन्न इलाकों में प्रतिष्ठान अवैध वाटर कनेक्शन लगाकर पानी की चोरी की जा रही है।
ऐसे लोगों की सूची तैयार की गई है और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।