रांची: रांची के कांके डैम से गोंदा पुलिस ने एक व्यक्ति का शव गुरुवार को बरामद किया है।
शव की शिनाख्त हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी राकेश कुमार सिंह (54) के रूप में की गयी है।
पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। गोंदा पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राकेश कुमार सिंह पानी फिल्टरेशन प्लांट की ओर आए और बाइक लगाया, चाबी और मोबाइल बाइक पर रख कर डैम में छलांग दी।
पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। घटना की सूचना कुछ देर के बाद पुलिस काे मिली।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डैम से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा।
पुलिस ने मोबाइल का लॉक खुलवा कर घर वालों से बात की। पत्नी और बेटी से पुलिस की बात हुई। उनलोगों ने पुलिस को बताया कि राकेश घर किसी को बिना कुछ बताये ही निकल गये थे।
थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।