Hair Conditioner लगाते वक्त कभी ना करें ये गलतियां, बाल हो जाएंगे ‘झाडू’ जैसे…

News Aroma Media
2 Min Read

Correct Way to Use Hair Conditioner: हर मौसम में बालों की केयर करनी पड़ती है। बाल ज्यादातर गंदगी के कारण Damage होते हैं। और उन्हें साफ़ रखने के लिए हमे Shampoo के साथ Conditioner का भी इस्तमाल करना पड़ता है।

ये ऑयल्स (Oils), एमोलिएंट्स (Emollients) और सिलिकॉन (Silicone) से बना होता है जो हेयर टेक्सचर को स्मूद बनाने में अहम रोल अदा करता है।

साथ ही इसके जरिए बालों को एक Protective Layer मिलती है जिससे हेयर फॉल (Hair Fall) का खतरा कम हो जाता है, लेकिन अगर आप गलत तरीके से कंडीशनर लगाती हैं, बालों को नुकसान हो सकता है।

Hair Conditioner लगाते वक्त कभी ना करें ये गलतियां, बाल हो जाएंगे 'झाडू' जैसे... - Never make these mistakes while applying hair conditioner, your hair will become like a 'broom'...

कंडीशनर लगाते वक्त कुछ बातों का रखें ख्याल

Conditioner लगाने से पहले Mild Shampoo का ही इस्तेमाल करें। फिर कंडीशनकर को मिड हेयर से लेकर टिप तक लगाएं। इससे आपको काफी ज्यादा फायदा मिलेगा कंडीशनर को बालों की जड़ों में न लगाएं और इसकी मात्रा कितनी हो, इसकी मात्रा कितनी होने चाहिए ये बालों की टोटल लेंथ पर डिपेंड करता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Hair Conditioner लगाते वक्त कभी ना करें ये गलतियां, बाल हो जाएंगे 'झाडू' जैसे... - Never make these mistakes while applying hair conditioner, your hair will become like a 'broom'...

कंडीशनर लगाने से पहले आप ये पता कर लें कि जो प्रोडक्ट आप यूज करने जा रहे हैं और आपके लिए कितना सही है। पतले बालों के लिए माइल्ड कंडीशनर (Mild Conditioner) Use करें और कर्ली हेयर के लिए स्ट्रांग प्रोडक्ट काम आएगा।

शैम्पू और कंडीशनर कभी भी एक साथ न लगाएं, क्योंकि ये सही तरीका नहीं है और इससे बालों को नुकसान हो सकता है। हेयर कंडीशनर को लगाने के कम से कम 3-4 मिनट बाद ही बाल धोएं। अगर आप तुरंत सिर पर पानी डाल लेंगे तो कंडीशनर (Conditioner) का फायदा नहीं मिल पाएगा।

Share This Article