रांची: पिछले दिनों वार्ड नं-13 की पार्षद पूनम देवी के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर सारे पार्षद एकजुट हो गए हैं।
इस मामले को लेकर वार्ड नं-26 के पार्षद अरुण कुमार झा के नेतृत्व में सोमवार को 20 से अधिक पार्षदों ने एसएसपी सुरेंद्र झा से मुलाकात की।
इन लोगों ने एसएसपी से वार्ड कार्यालय के पास सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की।
एसएसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
पार्षदों से बदसलूकी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर ओमप्रकाश, विनोद सिंह, रोशनी खलखो, बसंती लाकड़ा आदि उपस्थित थे।