झारखंड के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में चल रही काउंसलिंग, आज मेरिट व 8 को फाइनल लिस्ट

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

रांची: राज्य भर के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरु हो गई है।

पॉलिटेक्निक संस्थानों में फाइनल राउंड की सीट को लेकर अभी और एक चरण की काउंसिलिंग होनी बाकी है।

इसे लेकर झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद ने राज्य के सभी पॉलिटेक्निक कॉलेजों के लिए काउंसलिंग की तारीख दी गई थी।

6 जनवरी को मेधा सूची और 8 जनवरी को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

फाइनल काउंसलिंग

- Advertisement -
sikkim-ad

कोरोना महामारी के बीच शिक्षण संस्थानों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। वहीं झारखंड के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में भी नामांकन को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण के नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है।

दूसरे चरण के नामांकन को लेकर काउंसलिंग चल रही है। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद ने पॉलिटेक्निक संस्थानों में अंतिम चरण की सीट एलॉटमेंट को लेकर काउंसलिंग शुरू कर दी है।

10 जनवरी तक च्वाइस फिलिंग

3 जनवरी से धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, रांची समेत अलग अलग जिलों के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में काउंसलिंग हो रही है।

परीक्षा परिषद के अनुसार अंतिम चरण की बची सीटों के लिए अलग से सीट एलॉटमेंट की प्रक्रिया संचालित की जा रही है।

3 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए हैं। 6 जनवरी को मेधा सूची और 8 जनवरी को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इसके बाद 9 से 10 जनवरी तक चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।

सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन का लास्ट चांस

12 से 15 जनवरी तक चयनित छात्रों का नामांकन लिया जाएगा। कॉलेजों में इच्छुक विद्यार्थियों के लिए गलती सुधार का भी मौका दिया गया है। साक्षात्कार में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह अंतिम मौका है।

Share This Article