बेरमो विधानसभा की मतगणना शुरू, दो चरण में कांग्रेस प्रत्याशी आगे

News Aroma Media
#image_title

न्यूज़ अरोमा बोकारो: बोकारो जिले के 35 बेरमो विधानसभा की मतगणना मंगलवार की सुबह शुरू हो गई है। यह कुल 468 भूतों की मतगणना होने वाली है।

दो चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह 446 मतों से आगे चल रहे हैं।

उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार योगेश्वर महतो बाटुल हैं। दूसरे चरण में कांग्रेस उम्मीदवार को 8903 मत मिले हैं। जबकि भाजपा उम्मीदवार को 8457 मत प्राप्त हुए हैं।

डीसी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण मतगणना चल रही है। मतगणना कर्मी काफी तेजी से अपना काम कर रहे हैं। सबसे पहले डाक से भेजे गए मतों की गणना की गई थी।

इसके बाद ईवीएम में पड़े मतों की गणना शुरू की गई है। मतगणना हॉल में एसपी चंदन कुमार झा भी मौजूद हैं।

मतगणना परिसर के चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कहीं भी कोई उपद्रव ना हो इसके लिए पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती भी की गई है।