देश का कर्ज ‘मोदी सरकार’ के 9 साल में 155 लाख करोड़ पहुंचा, कांग्रेस ने कहा…

कांग्रेस प्रवक्ता (Congress Spokesperson) ने कहा आज हालत यह हैं कि देश कर्ज में डूब गया है और देश पर 100 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बढ़ गया है

News Aroma Media
4 Min Read

नई दिल्ली: Congress ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर सीधा हमला कर कहा कि वह देश के 15वें प्रधानमंत्री हैं लेकिन जो काम उनसे पहले 14 प्रधानमंत्री नहीं कर सके उन्होंने अपने मात्र 9 साल के कार्यकाल में कर दिया।

मोदी राज (Modi Raj) में देश का कर्ज 55 लाख करोड़ से बढ़ाकर 155 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने कहा कि मोदी सरकार ने देश पर 100 लाख करोड़ रुपए का कर्ज बढ़कर अर्थव्यवस्था (Economy) का बेड़ा गर्क किया है इसलिए उन्हें देश की अर्थव्यवस्था पर एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।देश का कर्ज 'मोदी सरकार' के 9 साल में 155 लाख करोड़ पहुंचा Country's debt reached 155 lakh crore in 9 years of 'Modi government'

कर्ज अब तीन गुना बढ़ गया

उनका कहना था कि श्री मोदी ने जब देश की बागडोर संभाली तब देश पर महज 55 लाख करोड़ रुपए का कर्ज था लेकिन यह अब तीन गुना बढ़ गया है।

उन्होंने कहा Modi इस देश के 15वें प्रधानमंत्री हैं और यकीन मानिए उन्होंने वह कर दिखाया जो उनसे पहले 14 प्रधानमंत्री नहीं कर सके।

- Advertisement -
sikkim-ad

आजादी के 67 साल में जहां 14 प्रधानमंत्रियों ने मिलकर 55 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लिया वहीं Modi Ji ने अपने 9 साल के कार्यकाल में इस तिगुना करके 155 लाख करोड़ रुपये पहुंचा दिया।

मतलब नौ साल में देश का कर्ज 100 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा बढ़ गया है।देश का कर्ज 'मोदी सरकार' के 9 साल में 155 लाख करोड़ पहुंचा Country's debt reached 155 lakh crore in 9 years of 'Modi government'

पैदा हुए नवजात शिशु के सिर पर भी करीब 1.2 लाख का कर्ज

कांग्रेस प्रवक्ता (Congress Spokesperson) ने कहा आज हालत यह हैं कि देश कर्ज में डूब गया है और देश पर 100 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बढ़ गया है।

इसका मतलब है कि आज हर हिंदुस्तानी पर मतलब पैदा हुए नवजात शिशु (Newborn Baby) के सिर पर भी करीब 1.2 लाख का कर्ज है।

उन्होंने कहा मोदी जी ने अपने कार्यकाल के हर सेकंड चार लाख रुपये का कर्ज हर मिनट 2.4 करोड़ का कर्ज हर घंटे 144 करोड़ का कर्ज 3456 करोड़ रुपये हर दिन का कर्ज हर महीने 1.03 लाख करोड़ और हर साल 12.47 लाख करोड़ इस देश पर लाद दिया है।

आलम यह है कि हमारे यहां आज दुनिया में सबसे महंगी रसोई गैस तीसरा सबसे महंगा पेट्रोल (Petrol) और आठवां सबसे महंगा डीजल (Diesel) देश में बिक रहा है।

देश का कर्ज 'मोदी सरकार' के 9 साल में 155 लाख करोड़ पहुंचा Country's debt reached 155 lakh crore in 9 years of 'Modi government'

देश पर लाद दिया महंगाई बेरोजगारी और कर्ज का बोझ

कांग्रेस नेता सुप्रिया सुनेत ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए श्री मोदी बड़ी-बड़ी बातें करते थे पर अब 9 साल से प्रधानमंत्री के पद पर रहकर अपने आर्थिक कुप्रबंधन (Economic Mismanagement) से अर्थव्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया है और देश पर महंगाई बेरोजगारी और कर्ज का बोझ लाद दिया है।

उन्होंने कहा देश को भारी कर्ज में डूबा देने के बाद मोदी जी आपको समझना पड़ेगा कि सिर्फ जुबानी जमा खर्च और कैमराजीवी बने रहने से काम नहीं चलने वाला-हम इस मंच से माँग करते हैं कि सरकार बिना विलंब के आज हिंदुस्तान की बदहाल अर्थव्यवस्था पर श्वेतपत्र जारी करे।

Share This Article