नोटबंदी से तबाह हुई देश की अर्थव्यवस्था: मल्लिकार्जुन खड़गे

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि नोटबंदी के कारण देश की अर्थव्यवस्था तबाह हुई है। केन्द्र का यह निर्णय भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक गहरे जख्म की तरह हमेशा रहेगा।

खड़गे ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि नोटबंदी (Demonetisation) का परिणाम यह रहा है कि इस दौरान 120 लोगों की जानें गईं, करोड़ों लोगों का रोजगार छीना, असंगठित क्षेत्र तबाह हुआ, काला धन कम नहीं हुआ।

नोटबंदी के कारण देश को हुआ है बड़ा नुकसान

बाजार में नकली नोट बढ़े हैं। आगे उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी का निर्णय भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक गहरे जख्म की तरह हमेशा रहेगा।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) की संविधान बेंच ने 2016 में हुई नोटबंदी के खिलाफ दाखिल याचिकाओं को 4-1 के बहुमत से खारिज कर दिया, जिसके बाद कांग्रेस ने साफ किया कि वह नोटबंदी के खिलाफ है और यह मानते हैं कि नोटबंदी के कारण देश को बड़ा नुकसान हुआ है।

Share This Article