बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के मंगुराहां वन प्रक्षेत्र से लगे परसौनी गांव में बाघ के हमले में एक दंपति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि परसौनी गांव में दो-तीन लोग शुक्रवार की रात खाना खाकर गांव के ही समीप रबी फसल की जंगली पशुओं से रखवाली के लिए खेत में गए थे।
जैसे ही वे खेत में बने मचान पर पहुंचे। पहले से छिपे बाघ ने उन पर हमला कर दिया।
इस घटना में घटनास्थल पर ही खिरिया देवी की मौत हो गई जबकि उसके पति अकलू महतो की अस्पताल में मौत हो गई।
बाघ के इस हमले में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के निदेशक हेमककांत राय ने शनिवार को बताया कि वन अधिकारियों की टीम गांव में पहुंच गई है। राय खुद भी गांव में जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बाघ को पकड़ने के लिए आदेश मांगने की कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हमले के कारणों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में बाघ के हमले में तीन लोगों की मौत हो चुकी है।