Private Video Leak : पिछले काफी समय से देश-दुनिया से कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब लोगों के प्राइवेट वीडियो लीक (Private Video Leak) कर दिए गए।
ऐसे ही एक Couple छुट्टी मनाने के लिए गया था और उसने करीब एक सप्ताह तक एक होटल (Hotel) को बुक कर रखा था, लेकिन उनके साथ एक बड़ा धोखा हो गया।
ब्राजील से Rio de Janeiro जाने का प्लान
घटना ब्राजील (Brazil) की है। एक कपल छुट्टियों के लिए जाने वाले थे। उन्होंने Brazil से रियो डि जनेरियो (Rio de Janeiro) जाने के लिए प्लान तैयार किया और फिर उसके लिए एक होटल भी बुक किया। वे दोनों अपनी छुट्टियां मनाने पहुंच भी गए और करीब सात दिन तक छुट्टी मनाई।
वेंटिलेशन में छुपा था कैमरा
उन्हें पता नहीं था यह सब रिकॉर्ड हो रहा है। एक सप्ताह बाद अचानक दोनों को उनके बेडरूम (Bedroom) में एक अजीब सा वेंटिलेशन (Ventilation) दिखा।
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने दीवार के पास ऐसा कुछ देखा तो वे चौंक गए। आखिर में उन्होंने अपने फोन पर Flash को छेद के ऊपर रखा जहां अचानक कैमरे के लेंस के रूप में दिखाई देने वाली चमक दिखाई दी।
लेंस के साथ केबल भी दिखा
इतना ही नहीं इस लेंस (Lens) के साथ साथ उन्हें एक केबल भी मिल गई। इसके बाद कपल ने वहीं से पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस के पहुंचते ही हड़कंप मच गया और आखिरकार जब उस डिवाइस को निकाला गया तो यह वास्तव में एक कैमरा ही था।